Sunday, 3 August 2014

Integration/स्वर-संगत (Nazmaa)

Integration...
#######
So much noise,
So many faces,
So many voices,
Fighting and infighting going on,
Man is alone ?
No ! No !
It's crowd
On periphery
Great turmoil,
No peace,
I am for freedom
I am for peace
I am for integration,
I am for the realization of my substance,
I am for being in tune with myself,
I am for being in tune with universe,
I am for center
As
My center is center for all...

स्वर-संगत ( सह रचनाकार : अर्पिता) 
#######
इत्ता शोरगुल,
इत्ते चेहरे,
इत्ती आवाजें, 
कलह और अंतर्कलह, 
इन्सां है तनहा ?
ना ना !
यह तो है भीड़
परिधि पर 
बहुत बड़ा हुल्लड़
इत्ती खलबली,
अशांति...अशांति !
मैं तो हूँ
स्वतंत्रता के लए
शांति के लिए 
एकत्व के लिए,
मैं तो हूँ 
स्वयं के सत्त्व की अनुभूति के लिए,
स्वयं की स्वयं के संग स्वर-संगत के लिए,
ब्रहमाण्ड के संग लयबद्धता के लिए, 
मैं तो हूँ 
केंद्र के लिए 
क्यूंकि 
मेरा ही केंद्र तो है

केंद्र समष्टि का....

No comments:

Post a Comment