Tuesday 19 January 2021

हाइकु नैसाखिए के...


हाइकु नौसखिये के,,,,

###########


१)

कैसा घमंड 

एकाकी है पतंग 

कटती रही...


२)

हारा संसार 

अपना ही प्रचार 

झूठे बहाने...


३)

जीवन भर 

संबध का बंधन 

यही बर्बादी...


४)

गुड ओ तिल 

चिपचिपाहट ही 

मिठास कहाँ...


५)

कटी पतंग 

घर है ना ठिकाना 

मैं अनजाना...


चलते चलते 😀


बताएँ त्रुटि 

हौसला आफजाई 

यही कमाई...

😊😊😊

संगीता दीदी 

किया है संशोधन 

हो अनुमोदन 😊

धन्यवाद : Sangeetadi और Pushpaji.....ध्यानार्थ : Kanakji)

कहाँ खड़े हैं हम...,: विजया


कहाँ खड़े हैं हम आज ?

+++++++++++++


देखा करते थे 

हम भी सपने सुहाने,

होकर लहरे 

तलाशते अपनाते 

हर मौक़े को 

पहुँचने किनारों के पास,

पहुँच कर लौटना..

फिर पहुँचना...

बार बार लगातार,

लगता था नाकाफ़ी मगर 

इतना सब पा जाना  भी...


देखा करते थे 

हम भी सपने सुहाने,

आकाश को लाल रंगने के 

अपने जलते हुए जुनून से,

ताप था जिसका 

सूरज से भी ज़्यादा,

बुझ जाते थे 

ये शोले भी भड़क कर,

मगर आह !

वो लुत्फ़ और वो सुकून !!


देखा करते थे 

हम भी सपने सुहाने,

आंक सके आग से 

गा सकें संग हवा के 

बेफ़िक़्र दीवाने हो कर,

और कर रही हो आवा जावी 

आवारा रूहें 

गुजरते हुए क़रीब से हमारे...


देखा करते थे 

हम भी सपने सुहाने,

कैसे पीछा किया करता था चाँद 

ताकतवर सूरज का,

क्या मिला था मगर उसको  

बड़ी मशक़्क़त के बाद ?

बस टिमटिमाहट 

नन्हें कमजोर सितारों की...


हम ही तो थे ना 

जो देखा करते थे तारे

एक दूजे की आँखों में,

सोचते हुए 

कोई नहीं है बढ़ कर हम से,

मगर कौन हैं हम आज ?

कहाँ खड़े हैं हम आज ?


~~~~:~~~~

(Thanks to Saheb yane Vinod Singhi ko 

हर सपने और हक़ीक़त में साथ रहने के लिए 

आज तो इस नज़्म से सीमित छेड़ छाड़ करने के लिए.)

प्रेम कर पतंग बस चाहती है प्रेम...

 


प्रेम की पतंग बस चाहती है प्रेम...

########

प्रेम की पतंग का 

कौन हिस्सा तेरा 

कौन सा मेरा 

मालूम नहीं....


डोर कौन है 

हाथ किसके है

मालूम नहीं....


किसका आकाश है 

किसकी मुँडेर हैं 

मालूम नहीं...


मालूम है तो 

बस इतना 

साथ हैं 

उड़ने में भी 

मचलने डोलने में भी 

स्थिर चाल में भी 

कटने में भी 

गिरने में भी 

लुट जाने में भी...


हर हालात ओ वक़्त का 

साथ है ना 

प्रेम

प्रेम की पतंग 

चाहती है बस 

प्रेम...

मालूम है ?😊