Sunday, 3 August 2014

Gems.../ जवाहिरात...(Nazmaa)

Gems...
# # #
Would not 
Extinguish the 
Light of these gems,
Your non-stop
Air blowing....

Yield not anything 
Your habit 
Your experience 
Your conditioning 
To snatch the light
From a lamp
By misuse of mouth,

If you wish 
To see this light
Vanished
Shut your eyes,
I bet
Even your shadow 
Would not be
Seen by you,

But the gems
Would shine
Time and again,
Not only 
Where they are
But also
Inside your
Thought trail...

जवाहिरात... (सहरचनाकार : अर्पिता) 
# # #
तेरी निरंतर मारी
फूंके 
ना बुझा पायेगी 
रोशनी 
इन जवाहिरातों की, 

मुंह के 
दुरुपयोग से 
दीये का प्रकाश 
छीन लेने की 
तुम्हारी आदतें
तुम्हारे अनुभव 
तुम्हारा अनुकूलन
होंगे बेनतीजा,

रखते हो 
अगर ख्वाहिश 
इस रोशनी को 
मिटा देने की,
कर लो ना 
बंद आँखें,
मैं बदती हूँ शर्त 
के नहीं दिखेगा 
तुम को
तुम्हारा साया भी,

मगर ये जवाहिरात 
चमकेंगे 
जहाँ भी होंगे वो,
और 
चमकेंगे बार बार
लगातार 
तुम्हारे सोचों की 
कड़ियों में...

No comments:

Post a Comment