Traditions...
# # #
Traditions
The Uncountable footprints
On the sand,
Lead nowhere,
May understand these
For the help
Follow cannot.
Unique is each person
Creativity is unique,
Need not Imitate
Why to resonant
No attire of Mediocrity,
No vanish in crowd
Will be ME
A unique ME.
The past isn't for me
I live in NOW,
With my own fragrance,
Eternally fresh
Eternally new
As due drops in the morning
Stars in the night..
रूढ़ियाँ...
# # #रूढ़ियाँ होती है
बालू पर बने
अनगिनत पदचिन्ह,
ले जाते हैं जो हमें
किसी भी
मंजिल को नहीं,
समझ सकती हूँ मैं
उनको
हेतु निज सहयोग के
किन्तु कर नहीं पाती
अनुसरण उनका..
है प्रत्येक व्यक्ति
विशिष्ठ
होता है सृजन भी
विशिष्ठ,
है नहीं आवश्यकता
अनुकरण की,
क्यों करूँ मैं अनुगुंजन
किसी अन्य की ध्वनि का,
नहीं यथेष्ठ मुझको
वस्त्र औसतपन का,
नहीं खोना है
भीड़ में मुझको,
होना है मुझे तो
एकमात्र 'स्वयं' सा,
अद्वितीय और लाजवाब..
नहीं है अतीत
मेरे लिए,
जिया करती हूँ मैं
वर्तमान में
संग लिए मेरी अपनी सुगंध,
जो है
निर्मल सर्वदा
नवीन निरंतर,
सम प्रातः के ओंस-बिंदु के
सदृश रात्रि के तारों के..
# # #
Traditions
The Uncountable footprints
On the sand,
Lead nowhere,
May understand these
For the help
Follow cannot.
Unique is each person
Creativity is unique,
Need not Imitate
Why to resonant
No attire of Mediocrity,
No vanish in crowd
Will be ME
A unique ME.
The past isn't for me
I live in NOW,
With my own fragrance,
Eternally fresh
Eternally new
As due drops in the morning
Stars in the night..
रूढ़ियाँ...
# # #रूढ़ियाँ होती है
बालू पर बने
अनगिनत पदचिन्ह,
ले जाते हैं जो हमें
किसी भी
मंजिल को नहीं,
समझ सकती हूँ मैं
उनको
हेतु निज सहयोग के
किन्तु कर नहीं पाती
अनुसरण उनका..
है प्रत्येक व्यक्ति
विशिष्ठ
होता है सृजन भी
विशिष्ठ,
है नहीं आवश्यकता
अनुकरण की,
क्यों करूँ मैं अनुगुंजन
किसी अन्य की ध्वनि का,
नहीं यथेष्ठ मुझको
वस्त्र औसतपन का,
नहीं खोना है
भीड़ में मुझको,
होना है मुझे तो
एकमात्र 'स्वयं' सा,
अद्वितीय और लाजवाब..
नहीं है अतीत
मेरे लिए,
जिया करती हूँ मैं
वर्तमान में
संग लिए मेरी अपनी सुगंध,
जो है
निर्मल सर्वदा
नवीन निरंतर,
सम प्रातः के ओंस-बिंदु के
सदृश रात्रि के तारों के..
No comments:
Post a Comment