Monday, 4 August 2014

भूख और आसमां... (अंकितजी)

भूख और आसमां

# # # # #
ज़मीन पर
बिखरे दानों को
देखा था जब
उड़ते हुए
परिंदे ने
हुआ था महसूस
कुछ उसको
समेट लिया था 
उसने अपनी पंखों को 
और उतर आया था
ज़मीन पर
कहते हुए कि 
भूख
बड़ी है
आसमां से.........

No comments:

Post a Comment