Sunday, 3 August 2014

Silky Hanky/ रेशमी रुमाल...(Nazmaa)

Silky Hanky....
# # #
With the 
Smoke of 
Chimneys 
and
Automobiles 
I grow hair on 
The bald head of 
Sky,
With the saw of 
Clock,
I cut the moments 
To suit 
My convenience,
Wearing the 
Colored glasses,
Without colors and brush,
I paint the wall and persons,
Wrapping in
My silky hanky
I falsify 
The coarse questions....

रेशमी रुमाल (सह रचनाकार : अर्पिता) 
# # #
चिमनियों 
और मोटर गाड़ियों के 
धुएं से 
उगा देती  हूँ 
मैं
आकाश के 
गंजे सर पर
काले मटमेले बाल,
घड़ी के सुओं की 
आरी से
काट लेती  हूँ 
पलों को 
सुविधाओं के 
अनुसार,
पहन कर 
रंगीन चश्मा
बिना कूची और रंगों के 
रंग लेती हूँ 
इंसान और दीवाल को,
बहका देती  हूँ
चुभते खुरदरे 
सवालों को
ओढा कर 
अपने नर्म
रेशमी रुमाल को...

No comments:

Post a Comment