Bonfire of Words
# # #
Bonfire of words
Is raging,
Came assorted bigwigs
With the poetry of Love
They enjoyed not,
Or with affliction of
Love with treachery
They faced not,
Tranche of writes
Harbored allegations
On system
The word-masons
Challenged not,
Few pens
Insinuated metaphors
They understand not,
Others sermonized on
Spirituality
They practiced not,
Many of them
Applauded the texts
They read not,
Cried someone
I will not praise yours
Mine, you praised not,
Was it a dream
Or my real feel
I slept not,
Oh ! I was sitting
My eyes on monitor screen
Fingers on key board
Internet connected not.
______________________________ _______
Bigwigs=Important persons.
Insinuate=Introduce, convey indirectly, hint obliquely.
Tranche=Part.
होलिका शब्दों की
# # #
होलिका शब्दों की
हो रही थी प्रचंड,
आये थे चुनिन्दा
नामी गिरामी
कलमकार,
संग लिए
काव्य प्रेम को
नहीं लिया था
आनन्द जिसका
उन्होंने कभी,
लेकर साथ
प्रेम में मिली
पीड़ा को
जिसे झेला नहीं था
उन्होंने कभी,
बिखेरते हुए
चन्द चीथड़े लेखन के
लगाते हुए आरोप
व्यवस्था पर
जिसको
इन शब्दबाजों ने
दी नहीं थी
चुनौती कभी,
दिए थे रूपक ऐसे
कुछ कलमों ने
जिन्हें समझते नहीं थे
वे स्वयं भी ,
दिए थे उपदेश
कुछ अन्यों ने
आध्यात्मिकता पर
जिसे अपनाया नहीं था
व्यवहार में
उन्होंने कभी,
जोरों प्रशंसा की थी
कईयों ने शास्त्रों की
जिन्हें पढ़ा नहीं था
उन्होंने कभी,
कह रहे थे कुछ तो
ठोंक कर ताल
करूँगा नहीं मैं
प्रशंसा
लेखन की तेरे,
सराहा नहीं था
मुझ को भी
तू ने कभी,
स्वप्न था मेरा
अथवा
था यथार्थ कोई ?
अरे ! मैं तो
सोयी नहीं थी कभी,
मेरी आँखें थी
कंप्यूटर स्क्रीन पर
और
ठहरी थी
अंगुलियाँकी बोर्ड पर,
कनेक्शन
इन्टनेट का
जुड़ा नहीं था कभी,.
# # #
Bonfire of words
Is raging,
Came assorted bigwigs
With the poetry of Love
They enjoyed not,
Or with affliction of
Love with treachery
They faced not,
Tranche of writes
Harbored allegations
On system
The word-masons
Challenged not,
Few pens
Insinuated metaphors
They understand not,
Others sermonized on
Spirituality
They practiced not,
Many of them
Applauded the texts
They read not,
Cried someone
I will not praise yours
Mine, you praised not,
Was it a dream
Or my real feel
I slept not,
Oh ! I was sitting
My eyes on monitor screen
Fingers on key board
Internet connected not.
______________________________
Bigwigs=Important persons.
Insinuate=Introduce, convey indirectly, hint obliquely.
Tranche=Part.
होलिका शब्दों की
# # #
होलिका शब्दों की
हो रही थी प्रचंड,
आये थे चुनिन्दा
नामी गिरामी
कलमकार,
संग लिए
काव्य प्रेम को
नहीं लिया था
आनन्द जिसका
उन्होंने कभी,
लेकर साथ
प्रेम में मिली
पीड़ा को
जिसे झेला नहीं था
उन्होंने कभी,
बिखेरते हुए
चन्द चीथड़े लेखन के
लगाते हुए आरोप
व्यवस्था पर
जिसको
इन शब्दबाजों ने
दी नहीं थी
चुनौती कभी,
दिए थे रूपक ऐसे
कुछ कलमों ने
जिन्हें समझते नहीं थे
वे स्वयं भी ,
दिए थे उपदेश
कुछ अन्यों ने
आध्यात्मिकता पर
जिसे अपनाया नहीं था
व्यवहार में
उन्होंने कभी,
जोरों प्रशंसा की थी
कईयों ने शास्त्रों की
जिन्हें पढ़ा नहीं था
उन्होंने कभी,
कह रहे थे कुछ तो
ठोंक कर ताल
करूँगा नहीं मैं
प्रशंसा
लेखन की तेरे,
सराहा नहीं था
मुझ को भी
तू ने कभी,
स्वप्न था मेरा
अथवा
था यथार्थ कोई ?
अरे ! मैं तो
सोयी नहीं थी कभी,
मेरी आँखें थी
कंप्यूटर स्क्रीन पर
और
ठहरी थी
अंगुलियाँकी बोर्ड पर,
कनेक्शन
इन्टनेट का
जुड़ा नहीं था कभी,.
No comments:
Post a Comment