Sunday, 3 August 2014

The Heron/बगुला भगत (Nazmaa)

The Heron/बगुला भगत

The Heron...
# # #
A heron
A crab
Fishes
And 
A pond,
The heron
Incapacitated
Cause
Old age...

The heron:
Fond of fishes
Fishes : His food
Fishes : His passion
But our heron
Couldn't catch fishes
Anymore
Suffering from hunger
Suffering from frustration.....

The heron hatches a plan
No No !
Not a plan
But a conspiracy.
Meditates
Observes fast
Prays all the time
Leaves eating fishes or
Any other living creature
Becomes religious,
Says the old :
The good spirit
Shared with him :
The pond to go dry
All the creatures 
Living there would die
Untimely death.....

Gives a rescue plan
The heron, 
In the name of God
In the name of welfare
In the name of help,
Says the heron :
There is a pond
A few miles away
Full of sweet water
Surrounded by trees
A paradise like place
To live in.
My life is for doing 
Good to others
Selflessly,
So I, an oldy
Could carry only one fish
Each day
On my back 
Fly 
And leave that
In that lovely pond.....

All believes
Operation starts,
The heron 
The good Samaritan 
Is happy
All are happy...

The crab 
Very intelligent crab
Also willing to survive
Request the heron
For rescue,
Heron bored of
Transporting fishes
Wish to have a change,
Takes the crab 
On his smooth back
Like a Sleepwell Mattress
On the journey to the pond,
Crab enjoys the trip
Suddenly see a
Big stone platform
Remains of fishes spread,
Understands the reality,
The heron bored of eating 
A fish everyday
Wanted a change
So he obliged the crab....

The crab
Grips the heron's neck
Presses till
The heron's 
Aatma meets Parmatma...

The crab 
Comes back to the pond
Narrates the story of the OLDY,
There is a celebration
There is rejoicing
There is dance and music
At the Heronless Pond.....


बगुला भगत : सहरचनाकार अर्पिता)
# # #
बगुला 
केंकड़ा 
मछलियाँ 
और 
सरोवर,
बगुला 
हुआ अक्षम 
कारण 
बुढौती...

बगुला :
शौक़ीन मछलियों का 
मछलियाँ : भोजन उसका 
मछलियाँ : व्यसन उसका 
मछलियाँ : वासना उसकी 
किन्तु हाय!
हमारा बूढ़ा बगुला 
नहीं पकड़ सकता अब
मछलियाँ 
भूखा बेचारा 
कुंठित बेचारा... 

बूढ़ा बगुला
सोचता है एक तरकीब
रचता है एक योजना 
अरे योजना नहीं 
षड्यंत्र,
होता है मग्न 
ध्यान योग में 
करता है 
व्रत उपवास 
करता रहता 
आराधना 
उपासना
कीर्तन 
प्रार्थना 
प्रत्येक घड़ी
प्रत्येक पल,
हो गया है 
अहिंसक  
महान धार्मिक 
बगुला हमारा,
त्याग दिया है 
उसने 
मांस भक्षण......

कहता है 
बूढा बगुला 
एक दिन :
देववाणी हुयी है 
मुझ को,
बाँट रहा हूँ आज 
तुम सब से
सूखेगा 
यह तालाब शीघ्र
मेरा क्या 
मैं तो उड़ जाऊंगा 
जैसे तैसे 
मर जाओगे 
तुम सारे 
बेमौत 
जब भी होगा वैसे...

देता है 
एक बचाव योजना
बूढा बगुला, 
प्रभु के नाम पर
सर्वकल्याण के नाम पर 
सहयोगिता के नाम पर,
कहता है बूढा :
है एक सरोवर 
कुछ कोस दूर
भरा हुआ 
मृदुल जल से,
घिरा हुआ 
छायादार वृक्षों से,
बिलकुल स्वर्ग तुल्य
बसने और रहने के लिए,
मेरा क्या 
मेरा जीवन तो है 
निस्वार्थ भाव से
औरों के भले के लिए,
मैं, वृद्ध 
ले जा सकता हूँ 
बस एक मछली
हर दिन,
बिठला कर 
पीठ पर मेरे,
और 
उड़ कर 
छोड़ आऊंगा उसे
उस दूर के
प्यारे सरोवर में... 

कर लेते हैं 
सभी 
विश्वास
कर लेते है 
सभी 
उसके आयोजन को 
स्वीकार, 
अतीव हर्षित  
बूढा बगुला
परोपकारी.... 

केंकड़ा 
बहुत ही 
मेधावी
अभिज्ञ
सुबुद्धिमान केंकड़ा,
करता है 
विनम्र निवेदन 
बूढ़े को 
हेतु अपने बचाव,
गया था उब
बगुला भी
रोज़ रोज़ 
मछलियाँ ढोते,
चाहिए था 
उसको भी 
बदलाव,
बिठलाया था 
उसने 
केंकड़े को अपनी 
मखमली पीठ पर,
और 
उड़ चला था 
उस अमृतमय सरोवर की ओर, 
केंकड़ा भी 
उठा रहा था 
लुत्फ़ इस सफ़र का,
अचानक देखा 
उसने 
एक बड़े से 
पत्थर के चबूतरे को
छितरे थे 
जहाँ 
अवशेष मछलियों के
समझ गया था 
केंकड़ा 
हो गया 'बोर' 
यह बगुलाभगत 
खाते रोजाना 
मछलियाँ ही मछलियाँ 
बदलने 
स्वाद जिव्हा का,
खाना 
चाह रहा था आज 
खस्ता मुरमुरा केंकड़ा...

केकड़ा 
जकड़ लेता है
पांवों से अपने 
लम्बी सी गर्दन
बगुले की,
और 
दबाता है
दबाता है 
तब तक 
जब तक 
हो जाता नहीं 
मिलन 
बगुले की आत्मा का 
सर्वशक्तिमान परमात्मा से...

लौट आता है 
कर्कट
चल कर धीरे धीरे
वापस 
अपने साथियों के बीच 
उसी सरोवर में,
सुनाता है 
सारा वृतांत,
होती है 
शोक सभा  
दिवंगतों की स्मृति में,
और 
फिर होता है उत्सव
नृत्य संगीत का
बगुला-रहित 
सरोवर में... 

No comments:

Post a Comment