प्रभु का वचन क्या ? / What God has Promised ?
ए पी जे अब्दुल कलाम साहिब की ऑटोबाइयोग्राफी "विंग्स ऑफ फायर " हर आगे बढ़ने वाले और पॉज़िटिव सोच रखने वाले को बहुत इंस्पायर करती है. खुदा ने हुमें कुछ भी पका पकाया नहीं दिया.......ना ही हुमारी 'स्पून फीडिंग' की है.......उसने हुमें ऐसा कुछ दिया है जिसके सहारे हुमें खुद को मेहनत कर अपने गोल को पाना होता है. यह कविता रेस्पेक्टबल कलाम साहिब द्वारा दिए एक प्रेरणास्पद उदाहरण को आप दोस्तों से बाँट-ने की humble कोशिश है.
(१)
# # # #
प्रभु ने नहीं दिया
वचन मनुज को:
नील निर्भरा रहेगा
सदा आकाश,
जीवन पथ पर
महकेंगी प्रति क्षण
आच्छादित
पुष्पों की वास,
धूप भी होगी
बिना वृष्टि के,
हर्ष भी होगा
बिना खेद,
सुख भी होगा
बिना कष्ट के,
जीवन का बस
यही है भेद..
(२)
# # # #
किंतु प्रभु ने
दिया वचन है
सामर्थ्य पायेगा
दिवस हर-एक
विश्राम प्राप्य होगा
परिश्रम को
प्रकाश पायेगा
पथ प्रत्येक....
(पहला कथन जिंदगी की सच्चाई को बताता है और दूसरा उस साइकिक इनफ्रास्ट्रक्चर की बात करता है जो खुदा ने हमें मुहैया किया है.....जे मददते खुद ते मददे खुदा याने जो भी स्वयं की मदद करता है प्रभु उसकी मदद करते हैं.)
No comments:
Post a Comment