चले आओ
# # # # #
सावन की फुहारें
करे है इशारे
चले आओ
बाहों में लेने मोहे
पी ! चले आओ......
भीगा बदन मोरा
प्यासा तन मन मोरा
चले आओ
गरवा लगाने
साजन ! चले आओ.....
घिरी है बदरिया
बिछी है चदरिया
चले आओ
बिजुरिया चमके
प्रीतम ! चले आओ......
प्यासे है नैना
नहीं मोहे चैना
चले आओ
दरश दिखाने
सनम ! चले आओ.......
लंबी है रतिया
चुप भई बतिया
चले आओ
गीत मीठे सुनाने
प्रियतम ! चले आओ......
सूना है अंगना
उदास है कंगना
चले आओ
दुनिया मेरी सजाने
दिलवर ! चले आओ.......
No comments:
Post a Comment