छोटे छोटे एहसास
**************
वसीयत....(😂)
++++
करती हूं
वसीयत
तेरे संग
मरण के वरण की,
अपील है
तेरे चाहने वालों से
करे तो सही
दस्तखत
दस्तावेज़-ए-इश्क़ पर....
(कल जब सुना कि सुप्रीम कोर्ट ने इच्छा मृत्यु और मौत की वसीयत की इजाज़त दे दी है, सोच आया कि साथ जीने और मरने के अहद को अमली जामा पहना दिया जाय 😜. इज़हारे एहसास है इश्क़ के, तफसील में क़ानूनदां लोग जाएं 😊😊😊)
**************
वसीयत....(😂)
++++
करती हूं
वसीयत
तेरे संग
मरण के वरण की,
अपील है
तेरे चाहने वालों से
करे तो सही
दस्तखत
दस्तावेज़-ए-इश्क़ पर....
(कल जब सुना कि सुप्रीम कोर्ट ने इच्छा मृत्यु और मौत की वसीयत की इजाज़त दे दी है, सोच आया कि साथ जीने और मरने के अहद को अमली जामा पहना दिया जाय 😜. इज़हारे एहसास है इश्क़ के, तफसील में क़ानूनदां लोग जाएं 😊😊😊)