१.शब्दकोशों में मुग्धा (उर्दू में मुगधा) का अर्थ है : नायिका जिसमें यौवन के लक्षण दिख रहे हों परंतु जिसमें अभी पूर्ण काम चेष्टा का भाव उत्पन्न न हुआ हो, लज्जावती नायिका, सुंदरी, कुमारी.
२. हिंदी उर्दू शब्दों का सम्मिलित प्रयोग हुआ है इस रचना में.
३. कृपया और शे'र इसमें कंट्रिब्यूट करें.😊
**********************************************
आहा...
####
बाद ए सबा बन महकी है मुग्धा सवेरे सवेरे
उसकी छुअन से खुली आँख मेरी सवेरे सवेरे...
आँखों में कजरा आहा वेणी की सुगंध केशों में
हाथों में रची मेंहदी महकी आहा सवेरे सवेरे...
धड़कने बढ़ गयी आहा साँसे भी थम गयी है
अचानक दबे पाँव आना आहा सवेरे सवेरे...
कौन है वो अनामिका दिलरुबा महकी महकी
मेरा सपना हुआ सुरभित आहा सवेरे सवेरे...
जी लेना इश्क़ ओ फ़र्ज़ रूमानियत से कम नहीं
ज़िंदगी मेरी गुलज़ार, देखूँ तुम्हें आहा सवेरे सवेरे...(Vijaya)