Wednesday, 28 October 2020

हृदय मस्तिष्क देह और आत्मा...: विजया



हृदय मस्तिष्क देह और आत्मा 

++++++++++++++++

फुसलाती है वांछाएँ 

हृदय को,

बना देता है बंधक; आकर्षण 


मस्तिष्क को,

कर देती है उद्दीप्त; वासनाएँ

देह को,

प्रेम मात्र प्रेम भी 

करता है उपभोग 

आत्मा का..


टूट सकता है 

हृदय,

डगमगा सकता है 

मस्तिष्क,

छोड़ देता है अंतत: साथ 

तनु,

और आत्माएँ ? 

हो जाती है आत्माएँ भी 

विपाशित...


किंतु यदि...

करे कोई पोषण 

हृदय का,

दे निरंतर प्रोत्साहन 

मस्तिष्क को,

करे पूजन 

गात का,

और करे प्रभरण

आत्मा का...


तो


देगा ताल स्वरमेल में 

हृदय,

करेगा चिंतन संवेदन में 

मस्तिष्क,

होंगे चालित एकत्व में 

शरीर,

और हमारी आत्माएँ ?


हो सकेगी 

स्वतंत्र 

स्वावलंबी 

आत्माएँ हमारी...

Thursday, 22 October 2020

मैले सिक्के,,,,


मैले सिक्के,,,,

#####

अंतरंग और बहिरंग 

एक दूजे का 

अपना ही तो होता है 

प्रेम में,,,


लुभाता है सौंदर्य

हर परिवर्तन का,

कर देता है आनन्दित 

मन मस्तिष्क को,

आ जाता है

विचित्र सा ठहराव जीने मे

एकरसता से किंतु ;

प्रवाह की निरंतरता 

ही तो है 

जीवंतता जीवन की,,,


हाँ ! गुज़र जाते हैं 

कुछेक बदलाव भी 

होकर सबब 

मायूसियों के भी 

उदासियों के भी,,,


ये उदासियाँ 

ये मायूसियाँ 

नहीं है क्या अर्जन 

हमारे ही अपने प्यार का,

खर्च कर उन्हें

कर सकते हैं हम हासिल

ख़ुशियाँ कई गुनी,,,


आओ ना !

पा लें आज फिर से 

वही मोहक मुस्कान 

वही उन्मुक्त हँसी 

वे ही सुरीले गीत 

वो ही उमंगें 

उड़ा कर ये मैले सिक्के 

उदासियों और मायूसियों के,,,



Sunday, 18 October 2020

एक बिछुड़ना अनोखा सा : लम्बी कबिता


थीम सृजन : ब्रेक अप 

============

एक लम्बी कविता कई दशकों पूर्व मेरी क़लम द्वारा घटित हुई थी...मेरी प्रिय प्रभा दी (स्वर्गीय डा. प्रभा खेतान) की पसंदीदा. उनके साथ बैठ कर कुछ एडिट भी किया था फिर ना जाने क्यों छोड़ दिया था..इस थीम में अवसर मिला है. कविता का 'जीर्णोधार' करके थोड़ा छोटा करके...सृजन संगम के पाठकों के लिए ग्राह्य बनाने का उपक्रम है..शायद दो या तीन भाग में पेश कर सकूँगा.

एक बिछुडना अनूठा सा,,,(प्रथम भाग)

#############

बिछुड़ना : ध्वनि मौन की,,,

#############

भीड़ में उस दिन तुम ने

छोड़ दिया था नितांत अकेला उसको 

तेरे बिछुड़े हाथ की तलाश में 

कहाँ कहाँ नहीं भटका था वह 

मिले थे वे परिचित चेहरे

जो मान्यताओं के चाबुक से कर रहे थे लहू लुहान

उसके नग्न भग्न अस्तित्व को,

बन कर दंडाधिकारी सुनाए जा रहा था झुंड 

एक बिन माँगा फ़ैसला 

करते हुए एक तरफा विवेचन 

उसके अनकिये अपराधों का,,,


किया जा रहा था साबित 

गलत है वह....सरासर ग़लत है वह 

और...इस से भी ज़्यादा गलत बन सकता है,

जब जब  खुले और दर्दाए थे रिसते घाव उसके 

खुल गयी थी दया के दिखावे के साथ साथ 

नमक भरी मुट्ठियाँ 

मरहम की बात जब जब उठी

उन्होंने भी याद दिलाया...उस को भी याद आया था 

कोई ऐसा भी आया था जीवन में

जिसने नज़रों से सहला कर 

भर डाला था जन्मों पुराने घावों को,

जी खोल कर दी थे जिसने मरहम मुस्कानों की 

मगर एक जल-जला अचानक ऐसा आया था

कि कुरेद कर चुपके से 

बना दिया था हरा सभी घावों को,

आपा धापी में चल दिया था वह शोख़ 

फिर मुँह छुपा कर...


बोलो ! चल क्यों दिए थे तुम इस तरह ?

पुकार बैठा था वह तुम को,

बुलाने लगा था दे देकर आवाजें,

चले आओ ! चले आओ !

सोच थी जेहन में : 

साथ गुजरे लम्हे....देने पाने के अनथक दौर

फिर से लौट आयेंगे..

पल दो पल के लिए ही क्यों ना..

ताकि बिछुड़ेंगे फिर से तो एक निश्छल मुस्कान के साथ,

और फिर मिलने तक

इसी मुस्कान को भग्न प्रेम की विरासत मानते हुए 

जी लेंगे हँसते हँसते,,,


करना चाहा था उसने 

तुम से ही तुम्हारी शिकायत

मगर सूख गए थे उसके शब्द सारे

सूख चला था आँखों से बहता पानी भी,

नहीं कह सकता था वह अब कुछ भी

जो भी था रह गया था बस मौन हो कर 

सुनायी दे रही थी बस : 

Sound Of Silence...ध्वनि मौन की,,,,

एक बिछुडना अनूठा सा,,,(द्वितीय भाग)

######################

खड़िया से लिखी इबारतें,,,

##############

हर सुबह तुम्हारी 

शुरू होती थी 

उसके ही नाम से 

हर शाम उसकी 

गाती थी तराने 

तुम्हारे ही नाम के 

तुम थी हीर और वो रांझा था 

ज़िंदगी का पल पल ही साँझा था 

वो ही तुम्हारा हमदम हमनवाँ हमइरादा था 

हर नफ़स में दोनों का ज्यों आधा आधा था 

लगता था साथ एक दूजे के 

हर संगी बंदी और आज़ाद भी था 

दो जिस्म एक जान का ख़िताब 

तुम्हारा ही तो इजाद था,,,


तुम्हारे हर इज़हार में 

होता था कुछ ऐसा

जो शिद्दत से बताता था के

समझ लिया है तुम ने अब 

प्यार वफ़ा चाहत और ज़िंदगी को 

रूह और जिस्म को 

उस को और ख़ुद को 

रुक जाता था हर सफ़र तुम्हारा 

आकर उस तक 

कहती थी तुम बार बार :

"तुम्हीं तो मेरे सफ़र का आग़ाज़ हो 

तुम्हीं तो हो मंज़िले मक़सूद मेरी"...


वो बातें...वो मुलाक़ातें 

वो दिलकश दिनों की हक़ीक़तें 

वो ख़्वाबों से भरी महकती रातें, 

यही तो कहती थी तुम :

"नहीं है ज़रूरत मुझ को अब किसी भी और की

लौट आयी हूँ अब मैं ख़ुद की जानिब 

पहचान लिया है मैं ने अपने 'एसेन्स' को 

समझ चुकी हूँ मैं 'समर्पण'और 'निष्ठा' को,,,

हर मुश्किल तुम्हारी का हल वो था 

हर लड़खड़ाहट में सहारा तुम्हारा वो था,,,


याद आ रही है कहानी टोलस्टोय की माँ की

अतिभावुक अतिसंवेदनशील होती थी वो 

थीएटर में हर भावनात्मक दृश्य रुलाता था उसे जार जार 

बार बार पौंछने बहते हुए आंसू 

चाहिए होता था टिशू पेपर का अम्बार 

ठिठुरती ठंड में कोचवान रहता था चौक चौबंद 

मैडम को बिना एक पल गँवाए पेलेस तक लेजाने को 

ठंड की मार गर मार देती एक कारिंदे को 

तो दूसरे को होना होता था तुरत हाज़िर 

व्यथित मैडम ना जाने कब निकल आए भाव विह्वल हो कर 

रोते रोते हो जाती थी मलका साहिबा सवार बग्घी में 

जीती हुई उस जज़्बाती ड्रामा को 

बिलकुल बेपरवाह कोचवान की मौत से,,,


भावना का कुछ ऐसा ही खेल तो 

खेल लिया है तुम ने,

क्यों मिटा दिया है तुमने वो सब 

जो लिखा था अपने दिलो ज़ेहन पर 

ख़ुद तुम ही ने अपने हाथों से ?

देकर बौद्धिक तर्क और दलीलें 

पलट रही हो अपनी ही कही बातों से

क्यों पहना रही हो जामा उदारता का 

अपनी ही कमज़ोरियों को 

क्यों खड़ा कर रही हो कटघरे में 

समझी स्वीकारी वफ़ादारियों को 

उड़ा दिया है वैसे ही तो सब कुछ तुम ने 

वो कशिश वो रवानी वो मोहब्बतें 

जैसे हटा देता है डस्टर ब्लैक बोर्ड से 

खड़िया से लिखी इबारतें,,,


एक बिछुड़ना अनूठा सा,,,(तृतीय भाग)

##############

मौन का सम्बोधन,,,

############

मौन उसका तुम को कुछ ऐसे सम्बोधित कर रहा था :


"नहीं टिकती ना प्रेम की परत...पाली हुई कुंठाओं पर 

करते नहीं ना प्रतीक्षा...उम्र के तकाजे परिचय से प्रेम तक 

होती है दुनियावी रिश्ते की शुरुआत

शहज़ादे के परी को चूमने से 

और आख़िर में एक तुड़ा मुड़ा सा मर्द देखता है 

एक सहमी सहमी सी औरत को टेबल के उस पार, 

जिस्मानी ज़रूरियात को पूरा करने के ताल्लुक़ भी 

ढल जाते हैं जिस्म ओ जवानी ढल जाने के साथ,

रसूख़ और अनापरस्ती के रिश्ते भी 

हो जाते हैं ज़वाल को हासिल, वक़्त बदलने के बाद,

ख़ुद के खोखलेपन को भरने का सामान नहीं होता बाहिर कहीं 

पाटने होते हैं ये गड्ढे  ख़ुद की होशमंदी और वजाहत से ही 

नहीं मिलते निखलिस्तान सहरा में  बेतहाशा दौड़ने से 

मरीचिकाएँ देती है छलावा ही पानी होने का,,,,


"नहीं है कोई मुहिम अंजाम बता कर लौटा लाने की 

बस है फ़क़त एक 'रिमाइंडर' हल्का सा 

क्या नहीं बैठ सकते दो आज़ाद परिंदे एक ही डाल पर ?

क्या जीने के लिए ज़रूरी है यूँ सौंप देना किसी को ?

बात कर रहा हूँ अस्तित्व बोध की...जात की वुज़ूद की 

जो तुम ने सुनी थी.... तुम ने सोची थी...तुम ने स्वीकारी थी

बढ़ निकली थी तू इस अनंत यात्रा में थामे हुए हाथ मेरा 

कभी भी नहीं माँगा था मैं ने तुम को तुम से 

चाहा था तुम्हारे अस्तित्व अस्मिता और सारतत्व को

यह झीना सा अंतर याचक और प्रेमी का  

शायद समझ नहीं पायी हो तुम,,,


जब देखता हूँ बेमौत मरते उस कोमल अस्तित्व को

उभरा था जो संग में मेरे 

हो उठता है व्यथित रोम रोम मेरा,

हो गया था हावी इस बोध पर मोह जैसा कुछ 

जो आ चुका था एक चोर की तरह बीच तुम्हारे और मेरे 

शायद भगा देते हम मिल कर इस जाने पहचाने प्रवंचक को 

मगर बिछुड़ना भी तो एक नियति है मिलन जैसी,,,


"पीड़ा इसकी नहीं कि अकेला हूँ मैं

अकेलापन मेरा आरम्भ था, तेरा मेरा साथ मेरा उत्कर्ष है 

एकाकीपन मेरा निष्कर्ष है,

तुम जो खुद की पहचान खुद से करने चले थे 

निखार कर स्वयं को

लिए हुए थे चाह अपना अस्तित्व स्वयं उभारने की 

आज क्यों झुका रहे हो अपने आप को उन मूल्यों के आधीन

जो कभी नहीं स्वीकारे हैं तुम ने 

क्यों अपना रहे हो बौद्धिक चालाकियाँ 

मूल में जिनके सिवा आत्मिक विनाश के कुछ भी नहीं है 

थक गए हो तो सुस्ता लो...गुस्से में हो तो बिखर पड़ो

जान लो ख़ुद को आइने के सामने लाकर फिर से 

क्या है तुम्हारा इष्ट, श्रेय और अभीष्ट !


"शुक्रिया !

मुझे अकेलेपन का उपहार देने का,

मुझे मुझ तक लौटा लेने का ,

उन मुस्कानों का...उन फूलों का

जो तेरे मेरे दरमियाँ खिले थे,

महकना चाहा था जिनकी खुशबू से तुम ने

सच ! यह तेरी-मेरी खुशबू है,

जब जब फैलेगी हरसू 

थोड़ी सी सुगंध उसकी भी होगी जो तहे दिल तुम्हारे साथ था,

जब खिली थी पहली कली

शबनम ने जमाया था आसन प्यार से पत्तों पर

याद है ना एक दौर ऐसा भी आया था 

जब हम तुम पिघल कर एक होने चले थे,

इन सभी एहसासात और यादों का सरमाया 

बस हो जाए नींव स्वयं हमारे ही 'प्रेम'  हो जाने की !  

आमीन ! "


एक बिछुड़ना अनूठा सा,,,(चतुर्थ और अंतिम भाग)

##############

ब्रेक अप नोट,,,

##########

वरण उस अनूठे सन्यास का हुआ था घटित 

आवरण का मरण हो कर 

पलायन है सर्वथा अनावश्यक इस सन्यास हेतु 

स्वयं को ही बनाना होता स्वयं का सेतु 

उपस्थिति किसी दूसरे की 

हो सकती है साधन...ना कि साध्य 

क्यों लुभाए कोई किसी को, 

करे क्यों किसी को बाध्य,,,


लिखा था उसने एक संदेसा 

इस ब्रेक अप नोट में :

विदा अलविदा जुदा आदि शब्द सापेक्ष है 

इसलिए इन्हें लिखना बेमानी है...

पूरा होने पर जीवन-चक्र...

हो पाए तुम्हें जब एहसास 

कि हट कर होते हैं कुछ भाव 

उम्र, समाज,वांछा, वासना, उपासना और रवाजों से

परे होते है चंद जज़्बात 

जिस्म,अना और रुतबे की ज़रूरियात से 

'अनाक्रमण और सहस्तित्व'

'पंचशील' में प्रयुक्त शब्द मात्र नहीं

हो सकते हैं ये जीवन के यथार्थ भी

चले आना !

ना होगी ज़रूरत किसी पूर्व सूचना या दस्तक की

हूँगा मैं  खुले आकाश  के नीचे.

हम दो ही नहीं हम जैसे अनेकों होंगे

देख पाओगी शायद तुम एक बार फिर 

नृत्य ढाई आखर का

एक अस्तित्वहीन "अस्तित्व",,,

बंध सम्बन्धों के पार : विजया

 थीम सृजन : इश्क़, अलगाव, यादें 

•••••••••••••••••••••••••••


एक बहुत ही मधुर मराठी गीत (ऋणानुबंधांच्या जिथून पडल्या गाठी भेटीत तृष्टता मोठी) सुना कुमार गंधर्व जी और वाणी जयराम जी की आवाज़ में. कहते हैं यह एक अनुपम अलंकृत काव्यकृति है कृष्ण और उनकी सहचरी रुक्मिणी के बीच हुए प्रेम बोलों के आदान प्रदान को समाए. इसके असली माधुर्य और अभिव्यक्ति का आनंद तो मूल शब्दों और गायन में ही है किंतु मैं ने भी भावों को अपनी भाषा में एक नई तरह से उकेरने का प्रयास किया है. मैं भावानुवाद की यह नौसखिया सी कोशिश ग्रुप पटल पर, अपनी ग़लतियों के लिए क्षमा प्रार्थना के साथ शेयर कर रही हूँ. 

मुझे मराठी भाषा नहीं आती, किंतु मैंने शब्दकोश, अंग्रेज़ी अनुवाद, अपने मन के एहसास और कुमारगंधर्व-वाणी जी की प्रस्तुति से सहयोग लिया है.....मेरे सहचर 'साहेब'  ने भी अपने तौर पर मदद की है कुछ इनपुट देकर, चिढ़ा कर, differ हो कर,मखौल उड़ा कर, प्रोत्साहन देकर इत्यादि...हाँ उनका भी धन्यवाद !😊

•••••••••••••••••••••••••••••••


बँध संबंधों से पार...

++++++++++

ढाले हैं हमने बंध 

सम्बन्धों से पार 

असूदगी है बेइंतहा

हर सुपुर्दगी अपनी में...


थरथराती है अक्सर 

काँपते लबों पे

शाम के धुँधलके की उदासियाँ 

ले आ रही हो साँझ ज्यूँ यादें  

संग बीते लम्हात की   

अनगिनत हिज़्रो विसाल की, 

नहीं बिछुड़े हैं ना हम कभी..मगर

बनावटी झगड़े के बिना ?


रूठने मुझ से 

बिखरे मिज़ाज हैं 

नाज़ों नख़रों में उनके,

उनकी भोली सूरतिया को 

बनाते रहे हैं और भी हसीन 

दिलकश बहाने नाराज़गी के,

एक डोर हो ज्यों 

सिहरन और गरमाहट की 

इसीलिए हुआ है मज़बूत 

बंधन जन्मों से परे का...


हैं कभी इक दूजे से लिपटे 

ख़ुशियों से भरे भरे 

कभी हो कर ग़मज़दा 

सुखद पलों को ज्यूँ याद करे 

कभी मसर्रत में हैं भीगे 

कभी चिढ़ते खीजते हम 

लिखते हुए अपनी यादों को  

ऊँगलियाँ रेत पर घसीटते...


आते रहे हैं संग यहाँ 

कितने जन्मों से हम नामालूम 

बन पाए हैं ना इस कदर तभी 

संगी हर नफ़स के लिए...


***********

असूदगी=तृप्ति, सुपुर्दगी=समागम,समर्पण 

हिज्र=बिछौह, विसाल=मिलन, मसर्रत=आनन्द/bliss

नफ़स=साँस

पैंटिंग्स : सहज सृजन : युगलकविता

 पैंटिंग्स : सहज सृजन 

*****************



  ( युगल कविता )


साहेब द्वारा स्तुति 😊:

🔹🔹🔹🔹🔹


भाग्य मेरा मुसकाया है : विनोद सिंघी 

++++++++++++++++++++


सुंदर कितना चाँद सा चेहरा  

केश राशि ज्यूँ मेघ घनेरा

दमके दामिनी स्वर्ण रेख सी 

बारम्बार लगाए फेरा...


उन्नत भाल दर्पण है मानो 

देखा करूँ बिम्ब मैं अपना 

नयन तुम्हारे चंचल चंचल 

रहे देखते दिन में सपना...


धवल दंत मुक्तामाला से 

अधर गुलाबी धागा है 

सुंदर ग्रीव हंसिनी जैसी 

रंग सोने संग सुहागा है...


पौर त्रय अंगुल समरूप है 

ताम्बूल सम है भव्य हथेली 

देह समानुपात सुकोमल 

अल्हड़ यौवन करे अठखेली...


बिखरा मधु चारु कपोल पर 

सज्जित लाज लोल लोचन पर

मन लुभाय तन को भरमाये

क्यों हठ है फिर स्व-मोचन पर...


दृष्टव्य मुझे यह प्रेम क्षुधा है 

शृंगारमयी यौवन वसुधा है 

मौन निमंत्रण है अभिसार का 

प्रकट घटित चौसठों विधा है...


सृष्टि की तुम कृति अनूठी 

अनुपम सच या माया है 

भुजबंधन में आज हो मेरे 

भाग्य मेरा मुस्काया है ...


मेरी अभिव्यक्ति : प्रत्युत्तर

🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹


पुष्प तोड़ तुम लगे खोजने : विजया सिंघी 

++++++++++++++++++++++


शब्द संधान कुशल हूँ मैं भी 

चला सकूँ मैं बाण सुनहरे 

उन्माद अद्भुत जिया है हमने 

अब तो तुम कुछ पैठो गहरे...


तन यात्रारत नयन तुम्हारे  

मन को कैसे समझेंगे 

क्षण भंगुर क्या इष्ट तुम्हारा 

कब तक ये यूँ भटकेंगे...


नयनों की करुणा ना बांची 

ना किया हृदयंगम हास को 

पुष्प तोड़ तुम लगे खोजने 

सुखमय स्निग्ध सुवास को...


अंग अंग तक करके विचरण 

अंतर तक क्या पहुँचे हो ?

समानुपात सुकोमल कहते 

सोचो तुम कितने सच्चे हो ?


अंग तुम्हें सर्वत्र मिलेंगे 

किंतु ना मैं मिल पाऊँगी 

ना सकी रीझा स्तुति तुम्हारी 

सौगंध ! मैं ना हिल पाऊँगी...


प्रशंसा मेरे अंग प्रत्यंग की 

क्षणिक उत्तेजन कर पाए, 

पहुँचे हृदय तक उसी द्वार से 

या शब्द आवृत्तन कर जाए ?


यौवनरस अनुपान है वांछित 

क्या वहीं हमें रुक जाना है 

प्रेम मिलन विस्तारण कर या 

सत् चित्त आनन्द पाना है ?

चोट आख़री : विजया



चोट आख़री 

++++++


सौदा ए इश्क़ महज़ मुहावर है यक 

ज़िंदगी में तिजारत चलाता गया 

अना के हिर्स ने मुझ को गाफ़िल किया

साँप आस्तीं में अपने पलाता गया 

शराब ना थी ज़हर था कराब: में 

जाम फिर भी मुससल ढलाता गया...


वो आया और आकर यूँ कहने लगा 

इश्क़ तुम से ही, तू अभी तक क्यूं ना मिला 

मुरझाई थी कब से यह बगिया हसीं

तेरे आने से, हर गुल यहाँ का खिला 

पाप-पुन्न थोथी बातों में माहिर था वो 

जो भी जैसा मिला, उसको वैसा सिला...


बहाने थे रस्ते रूह से हो कर जाने के 

जिस्म का दर, जिस भी चाभी से खुलता मिला 

ख़रीदार ऐसा, ठसा ठस था खीसा भरा 

निकला हर कोई सिक्का जो चलता मिला 

खेल दिल के निरालों का शौक़ीन वो 

कोई आया तो, कोई निकलता मिला...


ग़लत माना वो नहीं, जो कुछ उससे हुआ 

ठीकरा सिर औरों के, फोड़ता सा मिला 

ज़िक्र क़समों का था फहरिस्त-ताम में 

जो ना खा सके, हो जूठन वो छूटता सा मिला 

आइना ख़ुद ही देखा, चल दिया लौट कर 

घबराया ज्यूँ अक्स उसका, टूटता सा मिला...


उजड़ा आशियाँ अपने ही हाथों से जब 

महफ़िल खुल्ले में कोई सजाता मिला 

जमीं थी खुली, आसमां था खुला 

कोई खो कर गया, कोई पाता मिला

लाखों मिन्नत ओ सजदे हुए बे असर 

चोट आख़री जो हद्दाद लगाता मिला...


(मायने: सौदा=लेनदेन/transaction, तिजारत=व्यापार,अना=अहम,हिर्स=लालच 

क़राब:=शराब की सुराही,फहरिस्त ताम=menu,

हद्दाद=लोहार)