Sunday, 3 August 2014

Nowhere/ना कुत्रापि (Nazmaa)

Nowhere/ना कुत्रापि Nowhere
# # #
Futile was the 
Odyssey 
Illusion was 
Destination,
Meaningless were
All the 
Leaderships,
Halting 
Every step
I changed 
My mentors
Until I realized 
I was to 
Come back
To self,
Nowhere to go...

ना कुत्रापि (सहरचनाकार : अर्पिता) 
# # #
व्यर्थ थी
मेरी यात्रा 
भ्रम था 
गंतव्य का, 
निरर्थक ही तो थे 
सकल नेतृत्व , 
रोक कर 
प्रत्येक डग अपना,
बदले थे 
मार्गदर्शक
मैंने,
जब पर्यंत नहीं 
हुआ था 
घटित 
बोध मेरा,
अरे 
नहीं जाना था
मुझ को 
कुत्रापि, 
बस लौट 
आना था केवल 
ओर स्वयं के...

No comments:

Post a Comment