Sunday, 3 August 2014

Not Even She Herself / नहीं वह खुद भी नहीं...(Nazmaa)

Not  Even She Herself नहीं  वह खुद भी नहीं...
# # #
Palace of Mirrors,
Mirrors on wall,
Mirrors on ceiling
Mirrors on columns,
As if the Deewane-khaas of
Akbar the Mughal-e-Azam
Re-created.....

Enters the  bitch 
In the palace
Looks at multiple images,
Some on the ceiling,
Others on the wall
Some more on the columns,
Some glasses are straight
Others are with curves....

The bitch is confused,
The bitch is happy
The bitch is afraid,
So many bitches
In the surrounding,
The Bitch barks
All other bitches in the mirror
Bark too,
The bitch makes faces
The bitches in the mirror
Too make many,
The bitch looks above
The bitches in mirror
Also look above,
The bitch goes on doing 
Many an activities,
Some time dancing,
Some time indulging in gymnastics
Some time keeping mum
And the bitches in mirror follow...

The bitch is fed up,
The bitch is mad,
The bitch is into great pain,
She shrinks her tail
Comes out of the palace
She is alone now
Nobody to bother her,
Not Even 
She herself
To herself..

वह खुद भी नहीं...( सहयोगिता-अर्पिता और अली)
# # #
एक महल है 
आइनों का 
दीवारों पर आईने
आईने छत पर
स्तंभों पर भी आईने,
अरे यह तो है प्रतिकृति
मुगले आज़म  
अकबर महान के 
दीवाने ख़ास की...

करती है प्रवेश 
महल में 
कुतिया एक,
देखती है 
सैंकड़ों प्रतिबिम्ब
छत पर
दीवारों पर
खम्बों पर,
कुछ शीशे हैं सीधे
कुछ लिए हैं मोड़
कुछ हैं घुमावदार 
कुछ गोलाकार 
कुछ वर्गाकार
नाना तरह  के 
ज्योमीतीय आकर प्रकार के....

कुतिया है 
हैरान 
और 
परेशान,
बोखलायी सी,
कन्फ्युजियाई सी, 
डरी सहमी सी, 
कभी खुश 
कभी गुमसुम....

कितनी 
बड़ी तादाद  है
कुतियाओं की,
फैली हुई इर्दगिर्द,
भौंकती है कुतिया,
भौंकती है 
दूसरी कुतियायें भी 
आईने में खड़ी,
चेहरे बनाती है 
कुतिया
शीशे की कुतियायें भी 
बनाती है चेहरे कई ,
कुतिया तकती है 
तरफ ऊपर के,
शीशे की कुतियायाओं के 
हो जाते हैं मुंह आकाशोन्मुख,
कुतिया करती है 
हरक़तें बहुतेरी ,
नाचती है कभी 
कसरती करतब किये जाती है कभी  
खामोश हो जाती है कभी 
ठहर सी जाती है कभी ,
आईने की कुतियायें भी 
करती है बिलकुल 
ऐसा ही ...

अधा गयी है कुतिया 
पगला गयी है कुतिया 
पीड़ा से बिलबिला रही है 
कुतिया,
अचानक भींच लेती है 
दुम  अपनी,
दबा कर पूंछ 
निकल आती है बाहर
कांच के महल से,
अब अकेली है 
कुतिया
खुले आसमान के नीचे, 
सता नहीं सकता 
कोई भी 
अब इसको.
वह खुद भी नहीं
नहीं वह खुद भी नहीं..

No comments:

Post a Comment