Sunday, 3 August 2014

Separation /वियोग...(Nazmaa)

Separation /वियोग...

Separation 
# # #
Stop preaching me
The pains of
Separation, 
Don't say 
Horrible will be
To live without you,
Listen,
My Cruel Companion !
This would be
Million times 
Better than 
Living with you
And 
Dying again and again
With each breath...

वियोग (सह रचनाकार : अर्पिता)
# # #
बाज़ आई
मैं तो
सुनते सुनते
उपदेश तुम्हारे
जताते हो
बारम्बार
जिनमे
दर्द विरह के,
मत कहो अब कि
होगा मुश्किल
जीना तुम बिन,
निष्ठुर सुनो जरा !
होगा 
वियोग भी
अच्छालाख गुना,
तुम्हारे संग रहने
और
हर सांस में
मरते जाने के
संयोग से...

No comments:

Post a Comment