कशमकश
#######
रौशनी के अँधेरे
आँखों की राह से
चेतना की परतों में
समाये जा रहे हैं
मौन भी ,
कुछ कहता बोलता सा लगता है
शब्दों के मायने ,
कुछ और ही लगते जा रहे हैं
कशमकश के ये दौर
दूज का चाँद बन ,
अँधेरी काली रात में भी
पूनम की आस जगाये जा रहे हैं
कहने सुनने को ,
माप राहें हैं
सुनने न जाने ,
क्या कहे जा रहे हैं
आओ कुछ पल ,
मिल कर ,
कह सुन लें
तुम कहो ....मैं बोलूं ,
मैं सुनूँ .....तुम भी सुनो ,
जो भी हो शुरुआत ,
हो बस अपनी....बस अपनी ,
न तेरी ..न मेरी
ए मेरे हमसफ़र ,
जरा झाँक तो ले
मेरे दिल के आईने में
खुदा के दिए ये चंद दिन ,
बस यूँही बीते जा रहे हैं ....
रौशनी के अँधेरे
आँखों की राह से
चेतना की परतों में
समाये जा रहे हैं
मौन भी ,
कुछ कहता बोलता सा लगता है
शब्दों के मायने ,
कुछ और ही लगते जा रहे हैं
कशमकश के ये दौर
दूज का चाँद बन ,
अँधेरी काली रात में भी
पूनम की आस जगाये जा रहे हैं
कहने सुनने को ,
माप राहें हैं
सुनने न जाने ,
क्या कहे जा रहे हैं
आओ कुछ पल ,
मिल कर ,
कह सुन लें
तुम कहो ....मैं बोलूं ,
मैं सुनूँ .....तुम भी सुनो ,
जो भी हो शुरुआत ,
हो बस अपनी....बस अपनी ,
न तेरी ..न मेरी
ए मेरे हमसफ़र ,
जरा झाँक तो ले
मेरे दिल के आईने में
खुदा के दिए ये चंद दिन ,
बस यूँही बीते जा रहे हैं ....
No comments:
Post a Comment