Sunday, 3 August 2014

Ocean On Palms... /सागर अंजुरी में...(Nazmaa)

Ocean On Palms... /सागर अंजुरी में...
# # #
Dropped
A tear of 
Your eye 
On my palm, 
I saw the
reflection ,
Mine it was..

Dropped 
A tear of
My eye 
On your palm 
You looked for
The reflection,
Thine it was...

And 
On our palms
was waving 
The ocean of 
Sensitivity 
And 
Compassion...

सागर अंजुरी में (सहयोगिता-अर्पिता) 
# # #

ढुलक आया 
मेरी हथेली पर
आंसू तेरे
नयन का,
झाँका जो 
मैंने उसमें  
दिखा था 
बिम्ब मेरा...

ढुलका था 
एक आंसू
मेरी आँख से
हथेली पर तेरे,
झाँका जो तुमने 
उसमें 
देखा तुम्ही ने
तुम को...

और
लहराया था
तेरी-मेरी
अंजुरियों में 
सागर 
संवेदना 
और
करुणा का....
.

No comments:

Post a Comment