Sunday, 3 August 2014

Night in My Room / मेरे कमरे में ठहरी रात. (Nazmaa)

Night in My Room मेरे कमरे में ठहरी रात

Night in My Room...
# # #
By the color of
Its darkness
I recognize the
Night
Staying in 
My room,
It has neither
The stars 
Nor the moon..

मेरे कमरे में ठहरी रात.. (सहयोगिता-अर्पिता) 
# # #
पहचान 
पाती हूँ
बस 
अँधेरे के 
गहरे काले 
रंग से
रात को
ठहरी है जो 
कमरे में मेरे,
ना तो पास
उस के
है कोई 
चांद 
ना ही 
सितारे..

No comments:

Post a Comment