Sunday, 3 August 2014

Lovelessness /प्रेमविहीनता (Nazmaa)

Lovelessness /प्रेमविहीनता



Lovelessness
# # #
Memoirs of
The bloomed flower is
The thorn,
And
Sand
The remembrance of
The feet
Those walked and
Vanished.....

The pierce of Thorn
Is nothing but
The sobs of its sensitivity
And
Grittiness of
The sand is
Just the reminiscences
Of the steps....

Alas !
We  the humans
Could understand the
Feelings of
Thorn and Sand,
And stop bickering
And
Marking them
Loveless...

प्रेमविहीनता (सह रचनाकार- अर्पिता) 
# # #
धूल है
संस्मरण
फूल का जो
खिला था,
यादगार है
धूल
पांव की जो
चला था...

चुभन
कंटक की
कुछ भी नहीं
बस है
सिसकी उसकी
संवेदना की,
किरिकिराहट
धूल की है
कुछ भूली बिसरी
यादें
पदचाप की...

काश !
हम मानव
समझ पाते
भावनाएं
शूल और धूल की
और
नहीं करते निंदा
उनकी
प्रेमविहीनता की...

No comments:

Post a Comment