Sunday, 3 August 2014

The Destination/मंजिल (Nazmaa)

The Destination/मंजिल

The Destination
# # #

I am on my
Odyssey of
My Pursuit
I am on my journey of
Self search
O Friend !
How can this
Journey meet
An end,
Happens the
The impression of
The destination
On each band
On every turn...

मंजिल... (सहयोग अर्पिता और अली)
# # #
चले जा रही हूँ 
मैं तो 
अपनी ही 
अनवरत 
शोध यात्रा में,
जारी है 
सफ़र 
तलाशे खुद का,
ऐ मेरे दोस्त !
क्यों लगता है 
मुझ को ऐसा
हर मोड़
हर घुमाव पर
कि 
आ पहुंची है 
अब 
मंजिल मेरी....

No comments:

Post a Comment