Sunday, 3 August 2014

LIES / झूठ... (Nazmaa)

LIES

(This is not my creation but just a sort of compilation by gathering something from here and there.)

Our talking of truth
A camouflage to
Hide our lies,
We tell lies
Cause this gives us specialty,
We invent lies to project
We have special knowledge 
No body in the world has,
We decorate lies
We rationalize lies
We create strategies to project it as truth,
We rejoice be-fooling others
We celebrate being wiser than others,
Ego is the greatest lie in the world
But we like to take a ego trip,
As Ego always feels good 
Whenever it can feel special,
Lie survives on pseudo believers or followers 
Truth needs no followers or believers 
Awareness only stand with truth
Awareness only makes lying disappear, 
Lies imprison
Truth liberates.
########################
Hindi Translation
Keeping in mind the requirements expressed by some valuable readers, Arpita has tried to use simple 'bolchal ki' words in this translation. In her views this translation/transformation work is not satisfactory and lacks literary touch. However her contribution deserves heartfelt thanks.
#########################

झूठ...
(यह मेरा कोई सृजन नहीं, यह तो है मात्र एक संकलन-कुछ इधर से-कुछ उधर से)

हमारा सच को बतियाना
होता है हमारे झूठ को छुपाना,
हम बोलते हैं झूठ
क्योंकि देता है हमें यह 'खास होना'
हम करते हैं अविष्कार झूठ का
दिखाने को कि हमें है कोई जानकारी 'ख़ास'
जो नहीं है  दुनिया में और किसी को,
हम सजाते हैं झूठों को,
हम करते हैं विवेकीकरण झूठों का, 
बनाते हैं योजना हम उसे सच सा दिखाने की,
हमें आता है मज़ा दूसरों को मूर्ख बनाने में,
हम मनाते हैं उत्सव 
खुद के दूजों से ज्यादा सयाने होने का, 
अहम् है दुनियां का झूठ सब से बड़ा,
किन्तु हमें लगता है अच्छा 
सफ़र अहम् का करना,
'मैं' को लगता है हमेशा अच्छा
जब भी होता है महसूस उसे 
कुछ खास होना, 
झूठ  जीता है माननेवालों पर,
सच को होती नहीं ज़रुरत माननेवालों की,
जागरूकता होती है खड़ी साथ सच के 
कर सकती है झूठ को अदृश्य सिर्फ जागरूकता,
करती है झूठ कैद हमको,
करता है आज़ाद सच हमको.....

No comments:

Post a Comment