शांति का पर्याय
+++++++++
अर्थ है इस्लाम का
'शांति'
जो पाता है मानव
एक सत्य ईश्वर के
सम्मुख होकर नतमस्तक
समर्पण के साथ,
दुर्भाग्य है मानवता का
'शांति' के इस पर्याय को
परोसा जा रहा है
अशांति और आतंक के मायने देकर
कर दी जा रही है उत्पन्न
ऐसी धारणाएँ, मान्यताएँ और पूर्वाग्रह
सुकोमल बाल मनोमस्तिष्कों में भी
पढ़ा पढ़ा कर ग़लत पाठ उनको
करेंगे यदि विश्लेषण उसका तो
कहलाएगा काफ़िर
दुनियाँ का हर आम और ख़ास इंसान !
No comments:
Post a Comment