Sunday 15 March 2015

कैसा यह द्वन्द है..

कैसा यह द्वन्द है..
# # # # # 
परवश या स्वछन्द है 
कैसा यह द्वन्द है 
१)
कैदी रहता अन्दर
जेलर रहता बाहर
दोनों सधे सधे से है
दोनों बंधे बंधे से है
दण्डित और दंडपाल का
विचित्र यह प्रबंध है
कैसा यह द्वन्द है...
२)
सी-बीच का नज़ारा
संग मालिक टॉमी प्यारा
हाथ साहेब के डोर है
जित भागे टॉमी
साहेब भी तित ओर है
मालिक घुमाए कुत्ता
कि कुत्ता टहलाये साहेब ?
सवाल यह चौबंद है
कैसा यह द्वन्द है..
३)
बाजार मिलल रहे कलुआ
पूछन लागै ठलुआ
कहाँ जावत हो बबुआ
आटा पिसावन भऊआ
आटा पीसै कि गेंहुआ ?
अकिल हमार तनि मंद है
कैसा यह द्वन्द है..
४)
अवलोकन करेंगे मित्र
देकर शब्दों को चित्र
कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा
कुनबा भानुमती ने जोड़ा
आशु कविता किन्ही
ज्यों की त्यों धर दीन्ही
नहीं मात्रा है ना छंद है
कैसा यह द्वन्द है..

No comments:

Post a Comment