Friday 2 September 2016

किस किस का हम हिसाब करें ? : विजया


+ + + + + +
हवा और सांस
पानी और प्यास
सूरज और प्रकाश

ऐसे में कोई बताये हमें
किस किस का हम हिसाब करें ?

चाँद सितारे रात
बादल और बरसात
पर्वत और प्रपात

ऐसे में कोई बताये हमें
किस किस का हम हिसाब करें ?

आँख और अश्क
इश्क़ और रश्क
भीगे और खुश्क

ऐसे में कोई बताये हमें
किस किस का हम हिसाब करें ?

धुप और छाँव
मंज़िल और पाँव
मरहम और घाव

ऐसे मैं कोई बताये हमें
किस किस का हम हिसाब करें ?

ख़ुशी और गम
करम और सितम
जियादह और कम

ऐसे में कोई बताये हमें
किस किस का हम हिसाब करें ?

साँसे गिनते रहना यूँ अंदाज़ नहीं है जीने का
पीना तन्हा तन्हा छुपके शऊर नहीं है पीने का
चन्द सिक्के गिन दे देना मोल नहीं पसीने का

ऐसे मैं कोई बताये हमें
किस किस का हम हिसाब करें ?

No comments:

Post a Comment