चले जाने की बात करते हो...
++++++++++++++++
राज छुपाने की बात करते हो
किस बहाने की बात करते हो...
ज़िंदगी हो चली एक हक़ीक़त
क्यों फ़साने की बात करते हो...
ठहरे हो कब हर लम्हा मौ संग
यूं चले जाने की बात करते हो...
जीने लगे है खुद की तरह हम
फिर जमाने की बात करते हो...
लील लिया सब कुछ जिसने
उसे भूल जाने की बात करते हो...
ना वो शम्मा, ना तुम परवाना
जलने जलाने की बात करते हो...
नाकाफी क्या धड़कन दिल की
प्यार जताने की बात करते हो...
No comments:
Post a Comment