कहानी नई...
********
आ कर लें
एक वादा
उचटी हुई नींद से
आ कर लें यह सौदा
उस से,
मुलाक़ात होगी
अब ख़्वाब में
गहरी डूबी रात में ...
महसूस करें
लाली सुबह की
गले लगा कर
धूप सुहानी,
आ हम दोनो चलें
मिला कर
क़दम से क़दम
थाम कर हाथ
एक दूजे का...
चलो करें शुरू
हम तुम
एक कहानी नई
भूला कर
पिछली सब बातों को...
❤❤
Neera
No comments:
Post a Comment