जुगाड़पंथी...
#######
जुगाड़पंथी को नाम
दिली मोहब्बत का दे दिया
फ़ितरत ए खुद-पसंदी को सहारा
दीन ओ रूहानियत की
बैसाखियों का दे दिया...
एक दौर में सीखे
नज़्म ग़ज़ल ओ डायलोग
किए जाते हैं इस्तेमाल
अगले तआलुक्कों में,
दौरे थंडर, राफ़ेल ओ सुखोई में
ज़ल्वा ए मिग को
बरपा करा दिया...
दौर ए डिजिटल में
मुताबादिलात दस्तयाब है बहोत,
बदलते साथी प्रोग्राम को
मिज़ाज ओ तवियत बना लिया...
अहसासे कमतरी ओ अना का
रिश्ता है चोली दामन का,
बांध के पट्टी आँखों पे
खुद को अंधा बना लिया....
*****************
Meanings :
फ़ितरत=स्वभाव
खुदपसंदी=आत्म मुग्धता
दीन=धर्म
रूहानियत=spirituality/आध्यात्म
मुताबादिल=विकल्प
दस्तयाब=हस्तगत याने available
बरपा=उपस्थित
ज़ल्वा=तड़क भड़क
अहसासे कमतरी=हीन भावना
अना=अहंकार/Ego
No comments:
Post a Comment