Wednesday 8 June 2022

 अनन्या बिड़ला : अनुपम सोच और गतिविधियाँ 

##########################

💎अनन्याश्री भारत के अरबपति घराने की एक सहज सी सोचने, समझने और करने वाली लड़की है जो गायिका, गीतकार, गिटार और संतूर वादक है. जिसने लीक से हटकर संगीत को अपने मुख्य कार्य के रूप में अपनाया. क्लबों और पब्स में गिटार बजाया. अपने गानों के अल्बम रिलीज़ किए. उनका गाना "I don't want to Love" यूनिवर्सल म्यूज़िक के साथ साइन हुआ. अन्य गानों के लिए कृपया यू ट्यूब खंगालें, सुनकर और लिरिक्स को समझकर आपको ताज़गी मिलेगी, वादा है.😊


💎बिडला ख़ानदान भारत के लिए अनजाना  नहीं है. भारत के स्वाधीनता आंदोलन से लेकर औद्योगिक विकास में इस परिवार का योगदान हमेशा चर्चित रहता है. स्व. घनश्यामदास जी बिड़ला गांधीजी के निकटम सहयोगी थे. उनके पुत्र स्व. बसंत कुमारजी और उनकी जीवन संगिनी सरला जी का अवदान उद्योग के अलावा कला, साहित्य और संस्कृति में अनुपम रहा. सरला-बसंत जी के पुत्र आदित्य बिड़ला जी ने विदेशों में उद्योग लगा कर भारत की पहली MNC का उद्भव किया वे स्वयं के अच्छे भी चित्रकार थे. उद्योग जगत के लिए आदित्य जी के सुपुत्र  कुमार मंगलम बिड़ला का नाम अनजाना नहीं जो आदित्या बिडला ग्रुप के सिरमौर है उनकी जीवन संगिनी नीरजा जी एक परोपकारी महिला है जो एक शिक्षाविद और मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में गतिशील है. अनन्या पुत्री है नीरजाजी और कुमार मंगल जी की. इस परिवार में अनन्या का उदय वाक़ई में अनन्य है.


💎इस पारिवारिक पृष्ठ भूमि का वर्णन विश्व प्रसिद्ध गायिका अनन्या बिड़ला(२७-१९९४ बोर्न) का परिचय आप से कराने के लिए ज़रूरी था क्योंकि बिड़ला परिवार की इस लाड़ली ने लीक से हटकर संगीत को अपने पेशन और प्रोफ़ेशन के रूप में अपनाया है...उद्योग बहुत बहुत बाद की प्राथमिकता.

१७ वर्ष की अल्प आयु में अनन्या ने संगीत को अपनाया.

आज यू ट्यूब और अन्य चेनल्स पर उनके गानों की धूम है. 


💎अनन्या ने स्त्रियों के स्वावलम्बन को महत्व देते हुए एक माइक्रो फ़ाइनैन्स कम्पनी भी बनाई है जो स्त्रियों को व्यवसाय के लिए छोटे छोटे लोन मुहैय्या कराती है. उनके स्टार्ट आप का नाम Swatantra Micro है.


💎आक्स्फ़र्ड में पढ़ने के दौरान चूँकि खुद उस दौर से गुज़री, अनन्या ने किशोरों और युवाओं में अवसाद और अन्य मानसिक समस्याओं में support के लिए भी एक आउट्फ़िट खोला है, जिसका नाम MPOWER है.


💎चूँकि मैं उनकी पड़दादीसा स्व. सरला बिडला जी के सम्पर्क में आया हुआ हूँ, अनन्या में मैं उनका बिम्ब देखता हूँ. बसंत बाबू बिडला की जीवन संगिनी के रूप में उनका चुनाव स्वयं गांधी जी ने किया था....बिडला परिवार के सामने आर्थिक दृष्टि से सरला जी का नैहर अति सामान्य था किंतु सरला जी की शिक्षा, दीक्षा, साहित्य कला का प्रेम, शालीनता, उदारता और सहजता की दौलत अकूत थी. अनन्या के इंटरव्यू को देखते सुनते उनकी याद ताज़ा हो रही थी.


💎धनी और प्रसिद्ध घरानों की युवा पीढ़ी में अनन्या जैसे संजीदा और संवेदनशील लोग भी हैं यह जानकारी आवश्यक है इसलिए यह छोटा सा परिचयात्मक नोट मैने यहाँ दिया है. डिटेल्ज़ के लिए फ़ुट्नोट में कुछ लिंक्स दे रहा हूँ, जो स्पेसिफ़िक जानकारी आपको मुहैय्या कराएगी, अवश्य अवलोकन करें.


*******************************

notes :

१) अनन्या का फ़्री और फ़्रेंक इंटरव्यू :

https://youtu.be/bhs6oktJZb0


२) विकिपीडिया पर अनन्या:

https://hi.m.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%85%E0%A4%A8%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE_%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%B2%E0%A4%BE


३) अनन्या के गाने :

कृपया यू ट्यूब खंगालें 😊




No comments:

Post a Comment