Friday, 11 May 2018

होश आया,,,,,,

होश आया,,,
####
सराबों ने हमको
कुछ ऐसा भरमाया
सहरा में भटके
बहुत कुछ गँवाया,
जो रहा ही नहीं
उसका हो ग़म क्यों
समझाया जो ख़ुद को
तभी होश आया,,,,,,

सराब=मरिचिका, mirage, सहरा=रेगिस्तान, desert

1 comment: