Thursday, 11 September 2014

अद्वैध--(मेहर)

अद्वैध--

#######

सांझ तो अब
ढलने को आई,
क्यों ना
नग्मा
मैं लिख पायी ?

सहरा में वो
मुझे मिला था
चमन में
रंगीं फूल खिला था,
मैं थी वैसी
क्या
दिख ना पायी,
क्यों ना
नग्मा
मैं लिख पायी ?

लिखी थी मैंने
नज्में सारी,
गायी थी
गज़लें भी
मनोहारी,
इकरार इसरार
सभी थे मेरे,
फिर भी मैं क्यूँ
टिक ना पायी,
क्यों ना
नग्मा
मैं लिख पायी ?

माला हो ना सकी
क्यों पूरी,
टूटी बिखरी
रही अधूरी,
किसने किस से
नज़रें फेरी
आज तलक मैं
समझ ना पायी,
क्यों ना
नग्मा मैं लिख पायी ?

मैं इष्ट आज
आराधक मैं हूँ,
माली और फुलवारी
मैं हूँ,
द्वैत नहीं/
नहीं है
माया,
मुझमें उसका
नूर समाया,
हिय अद्वैध्य ने
धूनी रमाई,
क्यों ना
नग्मा
मैं लिख पायी ?

(अद्वैध्य=जिसका विभाजन नहीं किया जा सकता)

No comments:

Post a Comment