तवज्जो,,,,,,,
# # # # #
जानना समझना है
गर किसी की
तबिअत को ( प्रकृति /nature)
उठा लो जोखिम
खेल
तवज्जो (attentiion) (विशेष ध्यान)
और
तगाफ़ुल का (neglect) (उपेक्षा)
खेलने का ,
देख लो
रुख बदल बदल कर
उन सब को
जो करते थे दावे
तवानाई (strength/power) (शक्ति)
तवालत (prolongation) (दीर्घता)
तवाज़ुन (balance) (संतुलन)
तवातुर के, (eternity) (निरंतरता)
खुलने दो
तह-ब-तह (layers)(परतें)
तसन्नो के (artificiality) (कृत्रिमपन)
तवह्हुमात, (illusions) (भ्रम)
तहनशीं में (sediment) (तलछटी)
पाओगे
जूनून ए तसल्लुत, (domination) (आधिपत्य
लिए हुए
सोच तशकीक के (doubt) (संदेह)
जो हो चुके हैं
तहलील (dissolve) (विलयन)
तहोबाला होकर (disarranged)(अस्तव्यस्त)
उनके
तलव्वुन मिज़ाज़ में, (instable)(अस्थिर)
बेज़रूरत साबित होंगी
सारी तरकीबें (strategies) (रण नीतियां)
तरदीद (refutation) (खंडन)
तरतीब (arrangement (क्रमबद्ध)
तलाफी और (compensation)(क्षतिपूर्ति)
तवक्को की, (expectation)(अपेक्षा)
छोड़ कर
तफ्तीश (search) (जांच पड़ताल)
लौट आना
जानिब खुद के
होगा हासिल
तरब (joy)(हर्ष)
ताज़ा तरश्शुह और (drizzle) (फुहार)
तग़ैयुर के (transformation) (परिवर्तन)
तरन्नुम का,,,,,, (lyrical sound) (संगीत)
# # # # #
जानना समझना है
गर किसी की
तबिअत को ( प्रकृति /nature)
उठा लो जोखिम
खेल
तवज्जो (attentiion) (विशेष ध्यान)
और
तगाफ़ुल का (neglect) (उपेक्षा)
खेलने का ,
देख लो
रुख बदल बदल कर
उन सब को
जो करते थे दावे
तवानाई (strength/power) (शक्ति)
तवालत (prolongation) (दीर्घता)
तवाज़ुन (balance) (संतुलन)
तवातुर के, (eternity) (निरंतरता)
खुलने दो
तह-ब-तह (layers)(परतें)
तसन्नो के (artificiality) (कृत्रिमपन)
तवह्हुमात, (illusions) (भ्रम)
तहनशीं में (sediment) (तलछटी)
पाओगे
जूनून ए तसल्लुत, (domination) (आधिपत्य
लिए हुए
सोच तशकीक के (doubt) (संदेह)
जो हो चुके हैं
तहलील (dissolve) (विलयन)
तहोबाला होकर (disarranged)(अस्तव्यस्त)
उनके
तलव्वुन मिज़ाज़ में, (instable)(अस्थिर)
बेज़रूरत साबित होंगी
सारी तरकीबें (strategies) (रण नीतियां)
तरदीद (refutation) (खंडन)
तरतीब (arrangement (क्रमबद्ध)
तलाफी और (compensation)(क्षतिपूर्ति)
तवक्को की, (expectation)(अपेक्षा)
छोड़ कर
तफ्तीश (search) (जांच पड़ताल)
लौट आना
जानिब खुद के
होगा हासिल
तरब (joy)(हर्ष)
ताज़ा तरश्शुह और (drizzle) (फुहार)
तग़ैयुर के (transformation) (परिवर्तन)
तरन्नुम का,,,,,, (lyrical sound) (संगीत)
No comments:
Post a Comment