Sunday, 9 February 2020

ख़ुश रहो ! : विनोद और विजया

विनोद :

छोटे छोटे एहसास
==========
ख़ुश रहो !
######
रिश्तों का क्या
कभी धूप
कभी छांव
अपना लो ख़ुद को,
ख़ुश रहो !

मिल गया जो
मुक़्क़दर है तेरा,
ना मिला है जो
उसे भूला दो ज़रा,
ख़ुश रहो !

विजया :

छोटे छोटे एहसास
==========

बदल जाओ...
**********
हुआ क्या जो
बदल गया सब कुछ
ख़ुद भी बदल जाओ,
ख़ुश रहो !

ज़िंदगी जीने का नाम
भरपूर जी लो इसको
साँसे मत गिनो,
ख़ुश रहो !

No comments:

Post a Comment