चाय मेरी चाय...
#########
☕️चरस नहीं चाय है मेरा पसंदीदा वीड...जो ग़ैरक़ानूनी नहीं है और ना ही होते है जिसके कोई साइड इफ़ेक्ट.
☕️थामे हुए होता हूँ जब जब चाय का सेरेमिक वाला कप घर में या चाय खाने में, बड़ा खुशगवार होता हूँ मैं....अच्छे अच्छे वाइब्ज़ भेजता हूँ,
☕️चाय की चुस्की ले कर, अपनी मांसपेशियों को रिलेक्सड पाता हूँ, मद्धम हो जाती है मेरी साँसों की लय-ताल और हृदय की धड़कन हो जाती है सटीक और नियमित.
☕️चाय के साथ मुझ में और अधिक विनम्रता, समन्वय और सामंजस्य के गुण उभर आते हैं.
☕️चाय पीना मेरे लिए बिना कुशन मेडिटेशन करने के समान है....बिना काव्य पुस्तक के कविताएँ पढ़ने के मानिंद है.
☕️वह चाय ही तो है...बस चाय जो मेरे प्राणों में उत्साह और साँसों में सरगम बढा देती है.
☕️चाय मेरी चाय 🌱
No comments:
Post a Comment