सहोदरी
######
सहोदरी !
मेरी प्यारी दीदी!
पहली बारिश की रिमझिम है
मन भी हुआ मयूर सम है
अन्दर बाहर झम झम है
दिल चाहे नाचना छम छम है
मेह नेह बन बात करे
बिजली चमक झंकार करे
बादल बजा रहे ढोल नगारे
पाँव थिरकते धुन पर सारे
जल में कमल खिल खिल रहे हैं
धरती आकाश मिल मिल रहे हैं
प्रकृति ख़ुशी से बरस रही है
देखो हरियाली सरस रही है
चलो ना,
चलो ना
सहोदरी !
मेरी प्यारी दीदी !
मोर बनी थंगट करें
मोर बनी थंगट करें...
**************************
नोट्स :
१-फ़्रेंच पेंटर William-Adolphe Bouguereau (1825-1905) की A Little Coaxing" title की डबल पोर्ट्रेट पेंटिंग है. इसमें दो बहने हैं. Coaxing का अर्थ है मीठी मीठी बातें करके मनाना.
कविता में छोटी बहन, बड़ी बहन को मना रही है, dance के लिए.
२-थंगट या थंगाट गुजराती नृत्य है जिसमें गरबा और डांडिया नृत्य होते हैं. थंगट पहली बारिश में मोर सा नाचना है उल्लास और ऊर्जा के साथ.
No comments:
Post a Comment