क़िस्सा-ए-मुल्ला की चीनी फ़ेसबुक फ़्रेंड,,,
#################
भाषा की शिक्षा पा कर आया मुल्ला नसरुदींन का कुत्ता मोती यह आप सब ने विजया जी के पोस्ट में पढ़ लिया होगा.
मैं ने इस पर रीसर्च की और मुल्ला की एक दुखती रग का पता चला.
मुल्ला ने फ़ेस बुक पर हर मुल्क के फ़्रेंड बनाए थे....नर और नारी सभी. एक चीनी फ़्रेंड नेपाल विज़िट पर थी कि बीमार हो गयी. चूँकि यहाँ सब फ़ेस बुक किंग्स और क्वींज़. मुल्ला ने अपने स्टैट्स में डाला था "At Motihari Visiting In/Out Laws" और चीनी युवती चियांग ने comments में डाला "Admitted in Royal Hospital Kathmandu...can you come over." मुल्ला पहुँच गए.....अस्पताल पहुँचे....चियांग चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी, "चिन यू यान" "चिन यू यान".....मुल्ला कि आश्वस्त किए जाए "Get Well Soon" "Get Well Soon"......
कुछ देर बाद चियांग अल्लाह को प्यारी हो गयी.
बाद में मालूम हुआ, "चिन यू यान" के मायने हिंदुस्तानी में हैं : "तुम ऑक्सिजन पाइप पर खड़े हो !"😀😀😀
No comments:
Post a Comment