Sunday, 3 August 2014

Trembling Steps /लड़खड़ाते पाँव (Nazmaa)

Trembling Steps /लड़खड़ाते पाँव 

Trembling Steps
# # #
You feel
Touched me
Your softness
Your generosity
Your care and concern,
And that brought
Tears in my eyes,
Forget...just forget,
After ages 
I came to tavern  
And 
My steps 
Just trembling...


लड़खड़ाते पाँव (सह रचनाकार : अर्पिता)
# # #
होती है तुम्हे 
मिथ्या ही अनुभूति कि
तुम्हारी कोमलता 
तुम्हारी उदारता 
तुम्हारी चाहत 
तुम्हारी पर्वाह ने
किया है स्पर्श 
मेरे अंतर को,
भूल जाओ...
भूल भी जाओ तुम 
इसको,
बाद एक अन्तराल
आई हूँ मैं 
मदिरालय में,
और 
लड़खड़ा रहे हैं
पाँव मेरे यूँ ही...

No comments:

Post a Comment