Sunday, 3 August 2014

Seasonal Roses/ मौसमी गुलाब (Nazmaa)

Seasonal Roses/ मौसमी गुलाब 
Seasonal Roses
# # # #
I grow
Frustrations 
In the name of 
Cactus 
In
My flowerpot,
Kiss them
With 
A  look stolen
To comfort 
My bleeding eyes
Wounded by
Seasonal roses...

मौसमी गुलाब (सह रचनाकार : अर्पिता) 
# # # #
उगाती हूँ 
कुंठाएं अपनी
अपने ही 
गमले में 
देकर नाम 
केक्टस का,
सहला लेती हूँ
अपनी ही
चुरायी हुई
निगाहों से 
उनको,
देने को राहत
अपनी खून बहाती
आँखों को
किया है ज़ख़्मी 
जिनको
मौसमी गुलाबों ने...

No comments:

Post a Comment