Sunday, 3 August 2014

My Vanishing Hope ! /मेरी विलुप्त प्रत्याशा (Nazmaa)

My Vanishing Hope ! /मेरी विलुप्त प्रत्याशा

This is the write of mr. Vimal Mehra "Aadil" referred by him in his post "म्हारौ प्यारौ मरुधर देस ! (महक को समर्पित ), which happened in 2009. I searched and found this lovely write and now sharing with you. Arpita has worked on converting this in Hindi with slight modifications in order to preserve the original feel of the author and/or beautify the same with her way of looking at things. I also participated in the project. Hope Mr. Aadil would like this too. 

Enjoy !

# # #
I remember the days
when,
I was adored by you, but
now my ecstasy is passed away !

When I see the moon
shining in the sky,
I feel the moan, the tear in my eye !

My beloved,
I am sad and full of sorrow !

The evil agony is in the vicinity of my heart,
and the dawn of vigour
vinished in the dark !

Alone,
in the forest of the pepole !

I wish to feel the softness of your lips
like a drenched petal of the rose ;
and
the passion of your embrace
filled with the warmth of life !

I seek to meet
your promising eyes
deep like a blue lake, calm & quite ,
and to listen to your magnetic voice,
musical like the bells of the temple !

When I feel the breeze in the morning
I assume
the fragrance of your body !

But,
the dream is over now,
left behind the shadows of my dead hopes
while
I am running after them
searching
for your existence,
like a particle of fire
in the heap of ashes,
as a deer runs in the desert,
thirsty, starving, alone
and
away from the life !!


मेरी विलुप्त प्रत्याशा (रूपांतरण:अर्पिता) 

# # #
मेरी स्मृति में
रचे बसे हैं आज भी
वे क्षण
जब था मैं
प्रापक सौभागी
तुम्हारे प्रेम का
किन्तु
अब तो
मेरा प्रहर्ष हुआ प्राप्य है
अकाल मृत्यु को,

देखता हूँ
जब जब
शशि को
बिखेरते हुए
चांदनी नभ में
चुभन होती है
एक टीस की
और
भर जाते हैं
अश्रु अविरल
नयनों में मेरे...

प्रिये !
है मलिन मन मेरा
भरा भरा सा
क्षुब्द विषाद से,
स्थित है
व्यथा अशुभ
मेरे हृदय के प्रतिवेश में
और 
ओज भोर का तुम्हारी
हो चला है तिरोहित
तिमिर में,
प्रिये !
पाता हूँ अकेला
स्वयं को
सघन जन अरण्य में...

वांछा है
उत्कट मेरी
पाऊं मैं स्पर्श
तुम्हारे
सुकोमल
भीगे गुलाब सम
अधरों का
एवम
संवेग
जीवन ऊर्जा परिपूर्ण
तुम्हारे
उष्मित आलिंगन का...

लिए हूँ मैं
मिलन आकांक्षा
नीली झील सम
गहराए
गंभीर
तुम्हारे उदीयमान
नयन द्वय से,
तरस रहे हैं
कर्ण
हेतु श्रवण
प्रिये
तुम्हारी
संगीतमय
मंदिर की घंटियों
सदर्श
चुम्बकीय
मधुरिम वाक् ध्वनि का...

प्रातः की
सुशीतल पवन लहरी
मानो हो सुगंध
तुम्हारी देहयष्टि की,

किन्तु
हुआ कैसा यह 
समापन
सुखद स्वप्न का,
छोड़ चला है
प्रतिछाया उदास
मेरी मृतप्राय
प्रत्याशा की,
हूँ मैं रत
शोधन में हे प्रिय,
बस 'होने' तेरे का,
ज्यों कोई तलाशे
एक चिंगारी
भस्म अम्बार में,
अथवा कोई
हरिण
ज्यूँ भटके
भूखा प्यासा
नितान्त एकाकी
मरुस्थल में...

हूँ मैं प्रिय
कितना दूर आज
तेरे जीवन से
मेरे जीवन से
अपने जीवन से...

No comments:

Post a Comment