Monday, 28 July 2014

कल ख्वाब में जाने क्या महसूस हुआ था.......

कल ख्वाब में जाने क्या महसूस हुआ था.......
# # # # #
कल ख्वाब में जाने क्या महसूस हुआ था
पहली स़ी मोहब्बत का एहसास हुआ था.
नज़रें थी झुकी उनकी आँखों में हया थी
हसीं-ओ-रंगीं मंज़र यूँ मेरे पास हुआ था.
हिले थे लब यूँ ही बेआवाज़ गीत गाने
पैगामे मोहब्बत कुछ ख़ास हुआ था.
हर शै में फैली थी खुशियाँ ही खुशियाँ
अदाओं पे कुरबां मेरा हर सांस हुआ था.
छुआ था जो उनको रौं रौं में रवानी थी
हम को ना होने का एक क़ेयास हुआ था.

No comments:

Post a Comment